आरयू वेब टीम। कोरोना काल में ठंड और बारिश ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई और ओले गिरे। बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से तापमान में और गिरावट आ गई है। दिल्ली में चार दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंड में और इजाफा कर दिया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश व ओले गिरे हैं। वहीं मौसम विभाग ने ये भी बताया कि दिन में भी बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है।
गौरतलब है कि सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी। पालम, लोधी रोड और रिज क्षेत्र के मौसम केन्द्रों ने इस दौरान क्रमश: 5.3 मिमी, 0.4 मिमी और 4.8 मिमी बारिश दर्ज की। बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान बढ़कर 13.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें- ठंड के बीच दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, मौसम विभाग ने की तीन से पांच जनवरी तक आंधी-तूफान की भविष्यवाणी
जबकि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो 15 साल में जनवरी में सबसे कम था। घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता ‘शून्य’ मीटर हो गई थी। शहर में रविवार को बादल गरजने के साथ भारी बारिश हुई। सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे और रविवार दिन में ढाई बजे के बीच 39.9 मिमी बारिश दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इस वजह से न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान है।