आरयू वेब टीम। भूकंप ने एक बार फिर दिल्लीवासियों में डर पैदा कर दिया है। मंगलवार को आए तेज भूकंप के झटकों से लोग अभी उभरे ही नहीं थे कि आज बुधवार को फिर दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई है। वहीं दहशत में आए लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए।
ये भूकंप शाम चार बजकर 42 मिनट पर आया। भूकंप दिल्ली-एनसीआर में बड़े झटके के अगले दिन आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप से प्रभावित स्थान पश्चिमी दिल्ली था।
कल रात आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। अफगानिस्तान के अलावा तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके लगे। भूकंप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 के करीब लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में 7.0 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, सुनामी की चेतावनी
इस भूकंप से पाकिस्तान के रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहट, लक्की मरवट, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बाल्टिस्तान में झटके महसूस किए गए। वहीं अफगानिस्तान से लगे खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप से नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं भारत में भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली में महसूस किए गए थे। ये जानकारी सामने आई कि भूकंप के तुरंत बाद जम्मू के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवाएं प्रभावित हुईं।