आरयू वेब टीम। दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए लोग लॉकडाउन की अटकलें लगाने लगे थे। इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से साफ किया गया है कि यहां फिर से लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है।
सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेसवार्ता कर कहा कि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन करने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है। वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर की गई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चार मुख्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को जानकारी दी और इस मामले में उनके सुझाव मांगे। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल के साथ बैठक में गृहमंत्री ने कहा, कोरोना रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाकर कर किया जाएगा तीन गुना
संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, और दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौर और आयुक्तों के साथ बैठक की थी।
बता दें कि रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया। वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रविवार को दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए।