आरयू वेब टीम।
देश भर में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को फिर एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जहां पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल की कीमत 44 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये और डीजल की कीमत 72.51 रुपये के पार पहुंच गई है।
वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर भी पेट्रोल की कीमत में 38 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की आज की कीमत 87.77 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 47 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 87.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें- अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें इन शहरों के दाम
इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 83.54 रुपये और डीजल 76.64 रुपये, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 83.27 रुपये और डीजल 75.36 रुपये में लोगों को मिल रहा है। देखा जाए तो पिछले एक महीने में डीजल की कीमत में जहां चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का ऐलान भी किया है। कांग्रेस के भारत बंद को लेफ्ट पार्टियों का भी समर्थन है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल 78.68 रुपये तो डीजल पहुंचा 70 के पार, आम आदमी का बिगड़ा बजट
वही इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि देश में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय कारकों से हो रही है और अब यह जरूरी हो गया है कि पेट्रोल तथा डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाया जाए।