आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। भारत मौसम विभाग विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान के मंगलवार को 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.6 और अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों अनुसार, सुबह एक्यूआई 400 दर्ज किए जाने के साथ ही ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। सोमवार को भी एक्यूआई इसी श्रेणी में था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, AQI पहुंचा 400 से भी ऊपर
एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच अच्छा , 51 और 100 के बीच संतोषजनक , 101 और 200 के बीच मध्यम , 201 और 300 के बीच खराब , 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में उत्तर एवं उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान लगाया है।
वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक, सभी हॉट-मिक्स प्लांट और स्टोन-क्रशर बंद करने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में सभी एजेंसियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिये कम क़ीमतें तय करने को कहा है ताकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने राज्यों से एनसीआर में कोयला आधारित संयंत्रों के संचालन को कम करने के लिए गैस आधारित संयंत्रों से बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए कहा है। नगर निगम के अधिकारियों को सड़कों की मशीनीकृत सफाई तथा पानी के छिड़काव के काम को तेज करने को कहा गया है। फ़िलहाल, दिल्ली-एनसीआर में ईंट भट्टे बंद रहेंगे।