आरयू वेब टीम। दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिख सिफारिश की है। प्रस्ताव में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामले को के बाद राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया था।
वहीं पिछले 24 घंटों में राजधानी में 12306 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48 प्रतिशत हैं। दिल्ली में नए मामले भी कम हुए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है, हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है जो तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है। दिल्ली में दस जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत रिपोर्ट हुई हैं।
दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 6,87,30 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 16,66,039 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,503 हो गई है। दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 17,60,272 हो गई है।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में शुक्रवार रात दस से सोमवार सुबह तक लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट के दाम कम कर दिए हैं। पहले लोगों को कोरोना टेस्टिंग के लिए 500 रुपये देने पड़ रहे थे, लेकिन अब उन्हें 300 रुपये ही देने होंगे। जिसके बाद दिल्ली सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी। कोविड-19 के टेस्टिंग की लागत कम होने से खासकर तब जब तीसरी लहर के कारण राजधानी में काफी ज्यादा केस आ रहे हैं तब ज्यादा से ज्यादा लोगों को दाम कम होने से फायदा मिलेगा।