दिल्ली-NCR समेत कई राज्‍यों में आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र

दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार की दोपहर को तेज भूकंप ने लोगों को दहला दिया। दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में इसकी तीव्रता काफी कम थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और यहां इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई।

भूकंप के झटके गुरुवार की दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और एनसीआर में लोगों ने भूकंप के झटके लगे। भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर के लिए दौड़े।

यह भी पढ़ें- 7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपा जापान, सुनामी का अलर्ट जारी, लोगों को ऊपरी जगहों पर जाने का निर्देश

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, शांत रहें। टेबल के नीचे जाएं और एक हाथ से अपने सिर को ढकें। बाहर आने के बाद इमारतों, पेड़ों और खंभों से दूर रहें। इसके अलावा लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करें। आप गाड़ी के अंदर है तो इसे रोककर झटके समाप्त होने तक अंदर ही रहें। भूकंप के नुकसान से बचने के लिए समय-समय पर दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत कराएं।

यह भी पढ़ें- लेह-लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती, घरों से निकले लोग