आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने फिर अचानक करवट ली है। दिल्ली में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई, जो दोपहर तक जारी थी। इस बारिश से दिल्ली-एनसीआर का तापमान गिरा है। तड़के साढ़े पांच बजे न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर भारत के पर्वतों पर इस हफ्ते दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ आएंगे। इसकी वजह से यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन दिल्ली में हल्की बारिश होती रहेगी। अगले हफ्ते से मौसम फिर बदल जाएगा। हालांकि आने वाले पूरे हफ्ते में बारिश की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल दिल्ली के कई इलाकों में हल्का अंधेरा छाया हुआ है।
वहीं आइएमडी ने 12 राज्य पंजाब, दिल्ली ,चंडीगढ़ राजस्थान, हरियाणा, बिहार, यूपी, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज गरज के साथ आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और जम्मू-कश्मीर में भी गरज के साथ तेज हवाओं को लेकर सावधान रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- ठंड के बीच दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, मौसम विभाग ने की तीन से पांच जनवरी तक आंधी-तूफान की भविष्यवाणी
इसके अलावा 13 मार्च को पारा दो डिग्री सेल्सियस गिर सकता है, यानि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जाएगा जो आज 34 डिग्री सेल्सियस है। हल्की धुंध रहेगी, लेकिन आसमान साफ रहेगा।
आइएमडी ने कहा है कि मार्च से मई के दौरान उत्तर भारत में मौसमी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। आइएमडी ने ये बात मार्च से मई तक आने वाले गर्मियों के मौसम के लिए सब-डिविजन औसत तापमान के लिए तैयार ‘सीजनल आउटलुक’ में कही।