डिप्‍टी CM दिनेश शर्मा ने किया ‘नीरज चौक’ का लोकार्पण, जनेश्‍वर पार्क व विपुल खंड को जोड़ेगा ये चौराहा

नीरज चौक
नीरज चौक के लोकार्पण के दौरान डिप्टी सीएम साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रविवार को गोमतीनगर में महाकवि पद्मभूषण गोपालदास नीरज की याद में जनेश्‍वर मिश्र पार्क और विपुल खंड को जोड़ने वाले चौराहा ‘नीरज चौक’ का लोकार्पण किया। साथ ही दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कवि गोपालदास की साहित्यिक यात्रा पर भी विचार व्यक्त किया।

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि नीरज जी कालजयी कवि थे, उनके नाम पर चौराहा नामांकित होना लखनऊ का सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि नीरज जी कवि सम्मेलनों की रौनक हुआ करते थे। वो आशु कवि थे। वहीं पूर्व के अनुभवों को साझा करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा जब वह बोलते थे तो लोग इतना ध्यान से सुनते थे कि माहौल में सन्नाटा छा जाता था।

यह भी पढ़ें- अटल बिहार की जयंती पर मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने जरूरतमंदों को दिया “नेकी की दीवार” का तोहफा

इस दौरान डिप्‍टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में सपा सुप्रीमो को भी निशाने पर लिया। दिनेश शर्मा ने कहा कि वैक्‍सीन को लेकर अखिलेश यादव की सोच नकारात्‍मक है। वैक्‍सीन को बनाने में लगे वैज्ञानिकों की सराहना होनी चाहिए थी। यह वैक्‍सीन किसी जाति-धर्म विशेष को देखकर नहीं बनाई गई है। साथ ही कहा कि वैक्सीन को लाने में केंद्र सरकार ने जिस तरीके से तत्परता दिखाई है, इसकी तारीफ हर किसी को करनी चाहिए, लेकिन दलगत राजनीति करते लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे अफवाह जैसी स्थिति बन रही है।

उप मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि अखिलेश यादव का बयान नकारात्मक सोच है। वैक्सीन कैसे लगाना है और नहीं लगाना है, यह उनकी विचारधारा हो सकती है। वहीं, बोर्ड परीक्षा को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि अगला कोई निर्णय पंचायत चुनाव के बाद लिया जाएगा।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उपमुख्‍यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया, कवि सर्वेश अस्थाना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- DCGI से भारत में कोविशील्ड व कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा टीकाकरण