आरयू वेब टीम। शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पूर्वान्ह 11 बजेे पेश हुए थे। करीब आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआइ ने उनको गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उन्हें कई सबूत दिखाए, इसमें दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी शामिल थे। सिसोदिया इन सबूतों के सामने कोई जवाब नहीं दे सके। सीबीआइ ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इसमें सिसोदिया की मिलीभगत है। इसके अलावा इस मामले में उस ब्यूरोक्रैट का बयान भी अहम है, जिसने सीबीआइ को दिए अपने बयान में कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें- CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, तो बोले मनीष सिसोदिया मेरे खिलाफ लगा रखी है पूरी ताकत
गौरतलब है कि सीबीआइ मुख्यलाय जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने कहा था, ‘आज फिर सीबीआइ जा रहा हूं। जांच में पूरा सहयोग करेंगे। अगर मुझे कुछ महीने जेल में रहना पड़े तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं भगत सिंह का अनुयायी हूं। इस तरह के झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है।’
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से मुझे बहुत प्यार है। मैं बच्चों को कहना चाहता हूं अगर आपके मनीष चाचा जी चले गए तो अभी छुट्टी होने वाली नहीं है। मैं बच्चों से कहना चाहता हूं उतनी मेहनत करना जितनी मैं अपेक्षा रखता हूं। खूब मन लगाकर पढ़ना लाखों बच्चों के ऊपर देश का भविष्य है।