आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की रफ्तार पर अब भी ब्रेक नहीं लगा है। भले ही बीते दो-तीन दिनों में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई, मगर देश के लिए अब भी यह आफत बना हुआ है। देश में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। वहीं एक दिन में साढ़े तीन हजार से अधिक मौत हुई है।पौने चार लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलें हैं।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही अब तक भारत में 2,26,188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं, इस दौरान 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 24.80 प्रतिशत हो गई है। बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने सख्ती बरती हुई है, वहीं कुछ राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटे में 3,689 लोगों की मौत, 3.92 लाख से अधिक मिले संक्रमित
वहीं पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में वहां 51,880 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 48.22 लाख पहुंच गई है। वहीं, 891 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में सामने आ रहे हैं।