24 घंटे में देश में कोरोना के करीब 98 हजार नए केस, “1,132 की मौत, कुल मामले 51 लाख के पार”

ओमिक्रॉन सब वैरिएंट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 97,894 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 51,18,254 हो गया है। वहीं, 24 घंटे में 1,132 लोगों की जान चली गई है। एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है।

वहीं देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हो गई है जिसमें 10,09,976 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 82,719 मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल 40,25,079 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 83,198 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 78.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.61 प्रतिशत है। 16 सितंबर को 11,36,613 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

यह भी पढ़ें- चिंताजनक: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 50 लाख से अधिक, एक दिन में 1,290 लोगों ने गंवाई जान, अब तक 82 हजार से ज्‍यादा की मौत

अभी तक कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पहली बार कोरोना के एक्टिव मामले दस लाख के पार हुए पहुंच गए हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 10,09,976 है।

गौरतलब है कि देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में करीब तीन लाख संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के पार पहुंचने पर राहुल ने दी जनता को सलाह, खुद बचाइये अपनी जान, प्रधानमंत्री हैं मोर के साथ व्‍यस्‍त