आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन भयानक रूप लेता जा रहा है। रोजाना कोरोना के जितने पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं उतने पहले कभी भी किसी भी देश में नहीं देखने को मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी की गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 3.32 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों ने ही सिर्फ चिंता नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि कोरोना की वजह से हो रही मौतें और बड़ा चिंता का कारण है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 332,730 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में अब कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.62 करोड़ के पार पहुंच चुका है और इसमें 2428616 एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 2263 लोगों की जान गई है। देश में अबतक यह वायरस कुल 186920 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, कहा देश में नेशनल इमरजेंसी जैसे कोरोना के हालात, केंद्र को भेजा नोटिस
वहीं बात की जाए मौतों के आंकड़ों की तो पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में सबसे अधिक महाराष्ट्र में 568 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 249, छत्तीसगढ़ में 193, उत्तर प्रदेश में 187, गुजरात में 125 और कर्नाटक में 116 लोगों की जान गई है।
बता दें कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अस्पताल भर चुके हैं, देश के स्वास्थ्य सिस्टम को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों की मौत हो रही है। मौजूदा हालात देखते हुए लग रहा है कि देश इतनी बड़ी चुनौती के लिए तैयार नहीं था।