आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का खतरा देखते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि कर्फ्यू का हर हाल में पालन कराया जाए। इसके तहत सभी बाजार रात दस बजे तक बंद कराए जाएं। पुलिस लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करे।
यह निर्देश शनिवार को हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी ने साइबर सेल, महिला थाना और महिला हेल्प डेस्क का भी हाल जाना। कोतवाली में डीजीपी ने फरियादियों से बात कर उनका दर्द जानने के साथ ही मातहतों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई प्रदेशों में सक्रिय मरीजों की संख्या अधिक है। ऐसे में कोताही नहीं बरती जा सकती।
निरीक्षण के समय डीजीपी के साथ पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहें। वहीं डीजीपी के निरीक्षण में उन्हें कई गंभीर खामियां भी मिलीं, जिसपर नाराजगी जाहिर कर मुकुल गोयल ने इंस्पेक्टर हजरतगंज को फटकार लगाते हुए कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: झाड़-फूंक कराने जाती थी मां, तांत्रिक बहाने से बेटी के साथ करता था रेप, गर्भवती होने पर खुला मामला, पुलिस ने भेजा जेल
वहीं मीडियाकर्मियों ने डीजीपी से बाजार तय समय से पहले बंद कराए जाने का सवाल किया तो डीजीपी ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहता है। ऐसे में सभी जगह दस बजे तक दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी लोगों को जागरूक करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- IPS अफसर मुकुल गोयल को मिली UP पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी, बनाए गए DGP, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें
इस दौरान डीजीपी ने कहा कि पुलिस को व्यावहारिक तौर पर रात 9.30 बजे से ही बाजार बंद कराने के लिए एनाउंसमेंट करना चाहिए, जिससे 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। डीजीपी के मुताबिक हाल के दिनों में कई जगह रात्रि कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं। ऐसे लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मगर हमारा मकसद लोगों को जागरूक बनाना है, जिससे व्यापारी खुद समय पर दुकान बंद कर दें।