आरयू ब्यूरो, लखनऊ/इटावा। इटावा में कानपुर व आगरा मंडल के एसएसपी-एसपी के साथ बुधवार को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें मीडिया द्वारा दौरान दुष्कर्म मामलों पर पूछे गए सवालों पर डीजीपी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का डीजीपी हूं, इंडिया का नहीं। हमारे यहां 28 फीसदी दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आई है। हालांकि, डीजीपी ने स्वीकार किया कि, मैनपुरी की घटना में प्रशासन से चूक हुई है। इसी के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय व एसएसपी अजय शंकर राय को वहां से हटाया गया है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार से सवाल, क्या अपराधियों के सामने कर दिया आत्मसमर्पण, तो UP पुलिस ने रिट्वीट कर दिया ये जवाब
साथ ही यह भी कहा कि मैनपुरी में जवाहर नवोदय की छात्रा की मौत प्रकरण की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। कानपुर जोन के आइजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में टीम जांच कर रही है। जल्द जांच पूरी हो जाएगी। इतना ही नहीं मैनपुरी मामले की जांच करने वाली एसआइटी को पूरी छूट दी गई है कि वो निष्पक्षता से जांच करके रिपोर्ट दे। दोषियों को सजा दिलाएंगे। आइजी आगरा पूरे मामले की समीक्षा कर चुके हैं।