आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भीषण सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में मौत से जंग लड़ रही उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का हाल जानने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंचीं। गंभीर रूप से घायल किशोरी व उसके वकील के उपचार के बारे में डॉक्टरों से जानने के साथ ही स्वाति ने वहां मौजूद किशोरी के परिजनों व पुलिसवालों से भी मामले के बारे में गंभीरता से जानकारी ली।
सुबह ही दिल्ली से ट्रामा सेंटर पहुंची स्वाति मालीवाल पूरा मामला जानने के बाद मीडिया के सामने योगी सरकार पर जमकर बरसीं। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली व मंशा पर न सिर्फ सवाल उठाया, बल्कि गैंगरेप पीड़िता की जान को उत्तर प्रदेश में खतरा बताते हुए मीडिया से कहा कि मामले में सत्ताधारी दल का विधायक शामिल है और इस वक्त वो यूपी में ही है इसलिए यहां पीड़िता की जान खतरें में हैं।
संबंधित खबर- बड़ी खबर: BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौसी-चाची की दर्दनाक मौत, पीड़िता व वकील की हालत गंभीर
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता की हालत काफी गंभीर है और उससे भी ज्यादा उसके वकील की हालत सीरियस है। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने खुद ही बताया है कि दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल ले जाने की जरूरत है। उपचार के लिए उन्होंने दिल्ली के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल से बात भी कर ली है।
संबंधित खबर- उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के परिवार ने लगाया भाजपा विधायक कुलदीप पर एक्सिडेंट व हत्या कराने का आरोप
पीड़िता व उसके परिजनों का हाल जान भावुक नजर आईं स्वाति ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनसे पीड़ितों को दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट करवाने का अनुरोध किया है, ताकि दिल्ली महिला आयोग दिल्ली में उनका अच्छा उपचार करा सके। उन्होंने कहा कि ज्यादा देर होने से पीड़ितों की जिंदगी और खतरे में आ जाएगी।
सरकार से किसी का नहीं पहुंचना शर्मनाक
वहीं योगी सरकर पर हमला बोलते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में कैसा इंसाफ चल रहा है, एक किशोरी की इज्जत लूट ली जाती है, और इंसाफ मांगने पर उसके पिता की हत्या करा दी जाती है, फिर मामले के गवाह को मरवा दिया जाता है और अब किशोरी के दो रिश्तेदारों की हत्या कराने के साथ ही खुद पीड़िता और उसके वकील को भी इस हाल में पहुंचा दिया गया है कि उनकी जिंदगी पर लगातार खतरा बना हुआ है, लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी सरकार से कोई भी अभी तक घायलों का हाल जानने तक नहीं पहुंचा है, ये बेहद शर्मनाक बात है।
संबंधित खबर- गैंगरेप पीड़िता के एक्सिडेंट मामले में विधायक कुलदीप सेंगर समेत 30 के खिलाफ हत्या व साजिश रचने का मुकदमा दर्ज
उठाई बर्खास्तगी और फांसी दिलाने की मांग
साथ ही स्वाति ने योगी सरकार से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की सदस्यता को समाप्त करने की मांग करते हुए मामले में सही पैरवी करते हुए फांसी की सजा दिलवाने की भी मांग की है। उन्होंने इतना कुछ हो जाने के बाद भी भाजपा द्वारा अब तक कुलदीप सेंगर को पार्टी से नहीं निकालने पर भी सवाल उठाया।