धर्मपाल सिंह की अफसरों को चेतावनी ठंड से न हो किसी गोवंश की मौत, करें अलाव व दवा-चारे का व्‍यापक प्रबंध

धर्मपाल सिंह की चेतावनी
अधिकारियों को निर्देश देते योगी सरकार के मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश से आए दिन अवारा पशुओं की दुर्दशा के वीडियो वायरल हो रहें हैं। इस बीच आज योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अफसरों को चेतावनी दी है कि किसी भी गोवंश की ठंड से मौत नहीं होनी चाहिए। गौ आश्रय स्थलों पर उनके लिए अलावा व तिरपाल का प्रबंध करने के साथ ही दवा इलाज व चारे का व्‍यापक प्रबंध किया जाए।

यूपी के पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में प्रदेश के गौ आश्रय स्थलों की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्‍होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गो आश्रय स्थलों पर गोवंश के ठंड से बचाव के लिए त्रिपाल अलाव आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ठंड से किसी भी गोवंश की मृत्यु न हो। पशु चिकित्साधिकारी खुद गौ आश्रयस्थल पर जाकर गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य, चिकित्सा व औषधि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

केयर टेकर रात में गोआश्रय स्थल पर ही रुके

वहीं केयर टेकर रात में गोआश्रय स्थल पर ही रुके और गौवंश हेतु आवश्यक कार्य सुचारू रूप से पूरे करें। जनपद के नोडल अधिकारी गौ आश्रय स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर चारा, भूसा, पानी प्रकाश आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

पशुधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए गौ संरक्षण केंद्रों की स्थापना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए और निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए। इन कार्यों हेतु ग्राम्य विकास विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाए। चारागाहों भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए मनरेगा से बहुवर्षीय और सीजनल चारा बुआया जाए।

अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अवस्थापना संबंधी कार्य माह फरवरी 25 तक पूर्ण कर लिया जाए। कार्यदाई संस्था द्वारा मानक के अनुरूप तथा लेआउट के अनुसार कार्य किया जाए।

यह भी पढ़ें- गो पालकों को राहत के लिए दस रुपए लीटर गोमूत्र और पांच रुपए किलो गोबर खरीदेगी योगी सरकार, आश्रम में लगेगा प्‍लांट

अवस्थापना संबंधी कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। गोवंश शेड, पानी पीने की चराहिया, खडंजा आदि मजबूत एवम व्यवस्थित तरीके से निर्मित कराया जाए। वर्तमान में अब तक प्रदेश के 7696 गोआश्रय स्थलों पर 1235700 निराश्रित गोवंश संरक्षित किये गये हैं। जिन गौ आश्रय स्थलों में अव्यवस्था या गौवंश की देखभाल संबंधी कोई भी शिकायत संज्ञान में आए वहां तत्काल सुधार किया जाए।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में गोवंश संरक्षण कोष नियमावली सहित इन सात प्रस्‍तावों को मिली मंजूरी

बैठक में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव के. रवीन्द्र नायक ने मंत्री को विभाग की योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि उनसे प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोआश्रय स्थलों पर गौवंश के ठंड से बचाव के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। अवस्थापना संबंधी कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।

बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, पशुपालन विभाग के निदेशक (प्रशासन व विकास) जयकेश कुमार पाण्डेय, निदेशक/अपर निदेशक (रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र), योगेंद्र पवार, संयुक्त निदेशक, पीएन सिंह, डॉ एलडीबी के डॉ. नीरज गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।