धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल नहीं होंगे हिस्सा

आरयू वेब टीम। भारत और इंग्लैंड के बीच सात मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसके अनुसार भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआइ द्वारा घोषित किए गये इस स्क्वाड में दो बदलाव देखने को मिले है। जहां चौथे टेस्ट से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं, वाशिंगटन सुंदर को रणजी में तमिलनाडु की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है।

बीसीसीआइ ने बयान जारी कर कहा, ”केएल राहुल का धर्मशाला टेस्ट में खेलना फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर करता था, लेकिन केएल राहुल रिकवर नहीं होने की वजह से धर्मशाला टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम केएल राहुल का खयाल रख रही है। बेहतर इलाज के लिए केएल राहुल को लंदन भी भेजा गया है।”

बयान में आगे कहा गया, ”जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था, लेकिन 5वें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। बुमराह धर्मशाला में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वॉशिंगटन सुंदर को रणजी मैच खेलने के लिए रिलीज किया गया है। सुंदर तमिलनाडु की ओर से मुंबई के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे। जरूरत पड़ने पर ही सुंदर आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, ईशान-श्रेयस अय्यर बाहर
5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें- आठ साल बाद जिम्बाब्वे में T-20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया ऐलान