आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के राजाजीपुरम में स्थित एक मंदिर में 35 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के मामले में पुजारी को बुधवार को तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज रेप, नशीला पदार्थ देकर धोखे से बेहोश करने, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोपित पुजारी प्रमोद त्रिपाठी का चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
तालकटोरा पुलिस के अनुसार मूल रूप से सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र स्थित प्रमोद त्रिपाठी राजाजीपुरम के ई ब्लॉक स्थित त्रिनेतेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी था। प्रमोद पुजारी का काम करने के साथ ही मंदिर परिसर में ही रहता था।
यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार
मंगलवार को तालकटोरा क्षेत्र में ही रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने तहरीर देकर प्रमोद त्रिपाठी पर आरोप लगाया था कि सोमवार की रात जब वह मंदिर गयी थी, तो प्रसाद के नाम पर नशीला पदार्थ देकर प्रमोद त्रिपाठी ने उसे बेहोश कर दिया और फिर मंदिर में ही उसके साथ रेप किया। होश में आने पर उसकी पिटाई करने के साथ ही बलात्कार के बारे में किसी को बताने पर जान से मरवाने की धमकी देने लगा।
यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्त ने की थी हत्या
इंस्पेक्टर तालकटोरा राकेश कुमार ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर प्रमोद त्रिपाठी के खिलाफ मंगलवार को ही आइपीसी की धारा 376 328 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आज मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम के एसआइ राज बहादुर एसआइ धीरेंद्र व आरक्षी विनय जायसवाल ने मंदिर परिसर से आरोपित पुजारी को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में शादी समारोह से सात साल की बच्ची का अपहरण कर दरिंदगी, हालत गंभीर
पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने चालान कर प्रमोद त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर के अनुसार पूछताछ में पुजारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपित को जेल भेजने के साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।