अमीनाबाद कोतवाली के पास आभूषण के बड़े शोरूम पर धावा, गैस कटर से तीन दरवाजे और सेफ काट, सोने-चांदी व हीरे के गहनों सहित नकदी समेट ले गए चोर

जुगल किशोर ज्‍वेलर्स
जांच के लिए शोरूम पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अमीनाबाद कोतवाली के पास चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। राजधानी लखनऊ के बड़े कारोबारियों में शुमार अरविंद रस्‍तोगी की जुगल किशोर ज्‍वेलर्स एंड बैंकर्स पर धावा बोलकर चोरों ने बड़ी संख्‍या में सोने-चांदी के अलावा हीरे के गहनों व नकदी पार कर दिया है। घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने बंदी का दिन चुना और गैस कटर से लोहे के तीन दरवाजों व शेफ काटने के बाद गहने, नकदी व कीमती पत्‍थर समेंट ले गए। शुक्रवार को शोरूम खोलने पहुंचने पर मालिक को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।

कुछ देर में स्‍थानीय पुलिस के अलावा पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर समेत पुलिस के तमाम अधिकारी व एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, डॉग स्‍कावॉएड व फिंगर टीम विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की। फिलहाल चोरी कितने की हुई इस बारे में फर्म मालिक ने पुलिस व मीडिया को खुलकर जानकारी नहीं दी है। हालांकि आसपास के लोग लगभग दस से 15 करोड़ की चोरी होने का अंदाजा लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस ने BMW-फॉच्‍यूर्नर समेत बरामद की 62 कारें, वाहन चोर गैंग के सात सदस्‍य गिरफ्तार, महीने भर में 112 कार की बरामदगी कर बनाया देश में रिकॉर्ड

आज चौक के कटाशे टोला निवासी फर्म मालिक अरविंद रस्‍तोगी ने अमीनबाद पुलिस को बताया कि हमेशा की तरह 24 फरवरी की रात साढ़े नौ बजे शोरूम बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार को साप्‍तहित बंदी होने के चलते आज पूर्वान्‍ह 11 बजे शोरूम खोलने पहुंचे तो पता चला कि शेफ के अलावा शोरूम के ऊपर के तीन मंजिलों के लोहे के दरवाजे भी गैस कटर से कटे हुए थे। शोरूम में ही गैस कटर रखा था, जबकि चांदी के कुछ सिक्‍के व जली हुई नकदी भी पड़ी थी। आशंक जतायी जा रही है कि शेफ में रखी कुछ नकदी गैस कटर का इस्‍तेमाल करने के दौरान जल गयी होगी। जिसे चोर छोड़ गए, जबकि बड़ी संख्‍या में सोने, चांदी व हीरे के गहने और कैश के अलावा अन्‍य कीमती सामान समेंट ले गए। अरविंद रस्‍तोगी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- PGI में पुलिस चौकी के पास आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, नाराज व्‍यापारियों ने किया प्रदर्शन

वहीं मामला बेहद हाई प्रोफाइल होने के कारण चोरी की वारदात के खुलासे और चोरों की तलाश में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें भी गठित की गई हैं। सब चोरों की तलाश में अपने तरीके से काम कर रहीं हैं।

बंद था सीसीटीवी कैमरा

दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी घटना के समय बन्द था। इस कारण चोर कैमरे में नहीं आ सके। फर्म के मालिक ने बताया कि शार्टसर्किट के डर के कारण वह दुकान का कैमरा बन्द कर गए थे।

शक के घेरे में करीबी, कर्मचारियों से पूछताछ

जिस तरह चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है इससे लग रहा है कि किसी करीबी का भी घटना में हाथ है। दुकान में करीब 20 कर्मचारी हैं उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

वहीं पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर ने मीडिया को बताया कि ‘पड़ोस स्थित इमारत से पीछे के रास्ते छत चोर फर्म में दाखिल हुए हैं। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। कितना सामान दुकान से गया है अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। चोरों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।