आरयू वेब टीम। रीवा में एमपी-यूपी की सीमा को जोड़ने वाले नैशनल हाईवे 30 पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी प्राइेवट स्लीपर बस की ट्राले (ट्रक) से टक्कर में 15 यात्रियों की मौत हो गयी है, जबकि 40 यात्री घायल है। हादसे में जान गंवाने वाले व घायलों में बलरामपुर, लखनऊ, गोरखपुर व प्रयागराज निवासी कर्मचारी-मजदूर वर्ग के कामगार बताए जा रहें।
हादसे का शिकार अधिकतर यात्री काम व नौकरी से छुट्टी लेकर दिवाली मानने अपने घर लौट रहे थे, लेकिन इस हादसे ने उनके परिजनों की अपने से मिलने व दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया है। रीवा पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने व शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही हादसे की जांच कर रही है।
कहा जा रहा शुरूआती जांच में सामने आया है कि स्लीपर बस की न सिर्फ स्पीड ज्यादा थीं, बल्कि आगे चल रहे ट्राले से चालक ने वाहन की उचित दूरी भी नहीं बनाई थी। यही वजह है कि ट्राले के एकाएक रुकने से ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सीधे ट्राले के पीछे जा घुसी, जिसके चलते 15 बेगुनाहों को अपनी जान गंवानी पड़ी व कई घायलों के हाथ-पैर तक कट गए। हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर से लखनऊ आ रही प्राइवेट बस की DCM से टक्कर, दस यात्रियों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
वहीं हादसे के बाद सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठ रहें हैं। कहा ये भी जा रहा है कि लाख दावों के बाद भी त्योहार के सीजन में ट्रेन की कमी के चलते उनमें उमड़ रही अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए ही यात्री ट्रेन का आरामदायक सफर छोड़कर प्राइवेट स्लीपर बस से सफर करने को मजबूर हो रहे हैं।
साथ ही चालकों की लापरवाही व अन्य कारणों से प्राइवेट स्लीपर बस न सिर्फ आए हादसे की वजह बन रही, बल्कि हैदराबाद से यूपी की करीब 13 सौ किलोमीटर लंबी दूरी के दौरान यात्री का ट्रेन के मुकाबले कहीं अधिक समय व पैसा खर्च होता है और थकान भी ज्यादा होती है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस से टकराई यात्रियों से भरी डबल डेकर, आठ की मौत, 35 घायल
एसपी रीवा नवनीत भसीन ने बताया कि बीती रात बस हैदराबाद से यूपी के रहने वाले यात्रियों को लेकर गोरखपुर की ओर जा रही थी। तभी रीवा में सुहागी हिल्स के पास बस की आगे चल रहे ट्रॉले से टक्कर हो गयी, जिसमें 15 यात्रियों की मौत हुई है और 40 घायल हो गए। जिनमें से 20 घायलों को पुलिस ने प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
रीवा के सीमएओ ने बताया रात दो बजे घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराकर बसों में प्रयागराज भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों का एमपी के रीवा मेडिकल कॉलेज में भी इलाज किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस हादेस पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। यात्रियों के पार्थिव शरीर को एमपी सरकार यूपी भेजेगी।
वहीं हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से घायलों के उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने के लिए बात हुई है। यूपी के दिवंगतों के परिजनों को दो लाख रुपए, जबकि गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार की सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।