मायावती ने कहा बंगाल-बिहार हिंसा के मामले में दोहरा मापदंड अपना रही मोदी सरकार

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बिहार और पंश्चिम बंगाल में हो रही सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को मोदी सरकार के साथ ही भाजपा पर भी हमला बोला है। उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा कि बिना उचित सरकारी अनुमति के हथियारों के साथ अवैध यात्रा निकालना और प्रदर्शन करने का भाजपा ने फैशन बना लिया है। जबकि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाली ऐसी गैर-कानूनी हरकतों को रोकने की जगह मोदी की सरकार दोहरा मापदण्ड अपना कर इसे बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा मोदी स्वा‍र्थ के लिए ले रहें बाबा साहब का नाम, देश हित में विपक्षी पार्टियां हो एक

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि ऐसे मामलों में बिहार व पश्चिम बंगाल के विरूद्ध दोहरा मापदण्ड अपनाया जा रहा है, क्योंकि बिहार में भाजपा गठबंधन सरकार है तथा बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार।

ममता बनर्जी का किया समर्थन

मायावती ने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के हथियारों के साथ यात्रा निकालकर दंगा फैलाने वालों के प्रति सख्त कानूनी कार्रवाई करने का ममता बनर्जी का आदेश बिल्‍कुल सही है। जबकि कानूनी कार्रवाई करने पर बंगाल सरकार को कठघरे में खड़ा करने का केंद्र सरकार का षडयंत्र निंदनीय है।

यह भी पढ़ें- कासगंज बवाल पर बोले राजबब्‍बर, ध्रुवीकरण की ओर प्रदेश को ले जाने का प्रयास कर रही BJP

मंत्री के बेटे को बचा रही सरकार

बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में ऐसे ही मामले में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री के पुत्र को वहां की सरकार न सिर्फ गिरफ्तारी से बचाने का काम कर रही है, बल्कि बीजेपी व केंद्रीय सरकार बिहार के मामले में लीपा-पोती में लगी है।

इन्‍हीं कारणों से भड़की थी कासगंज हिंसा

वहीं अपने बयान में मायावती ने कासगंज हिंसा का भी जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे ही बिना उचित कानूनी अनुमति के ही तिरंगा यात्रा निकालने के कारण कासगंज में सांप्रदायिक दंगा भड़का था और योगी सरकार के दामन पर भी दंगा का दाग लग गया था।

यह भी पढ़ें- बंगाल और बिहार में सांप्रदायिक हिंसा, हालात बिगड़ें