डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में बड़ी धोखाधड़ी का लगाया आरोप, कहा जाऊंगा सुप्रीम कोर्ट

ट्रंप ने चीन को घेरा
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जो बाइडेन पर चुनाव अभियान में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और कहा है कि वो अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। व्हाइट हाउस को किए अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, “हम चाहते हैं कि सभी वोटिंग रुकें।” डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम ये चुनाव जीतने जा रहे थे।

ट्रंप ने आगे कहा कि सच कहूं तो, हमने जीत हासिल की… हमारा लक्ष्य देश की भलाई के लिए अखंडता सुनिश्चित करना है। हम चाहते हैं कि कानून का उचित तरीके से इस्तेमाल हो। इसलिए, हम यूएस सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।“ आगे ट्रम्प ने यह भी कहा कि बाइडेन ने चुनावी प्रचार में अमेरिकी जनता के साथ धोखाधड़ी किया है।

ट्रंप ने फ्लोरिडा और उसके 29 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों को अपनी 2016 की जीत से व्यापक अंतर से जीता है। फॉक्स13 के मुताबिक 98 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ राष्ट्रपति के पास राज्य के 51.28 प्रतिशत वोट थे जबकि जो बिडेन के पास 47.82 प्रतिशत थे। 381,672 वोटों का अंतर है।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनकी पत्‍नी मेलानिया को भी हुआ कोरोना, खुद को किया क्‍वारेंटाइन

अब तक 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन ट्रंप से काफी आगे निकल गए हैं। बाइडेन के खाते में 238 इलेक्टोरल वोट हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है। बाजी पलट के देख ट्रंप ने कहा है कि वह नतीजों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।अमेरिका में इस बार वोटिंग के दिन से पहले ही लाखों लोग मेल या बैलट के जरिए वोट कर चुके हैं। बैलट के जरिए अब तक 93 मिलियन यानी नौ करोड़ 30 लाख से लोग वोट कर चुके हैं, जो 2016 में पड़े कुल 138.8 मिलियन का दो तिहाई है। इस साल कुछ 239 मिलियन लोग वोट डालने के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें- साल के अंत तक कोरोना का टीका बना लेगा अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप