आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को भाजपा और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव आते ही भाजपा ने आम जनता को बरगलाने शुरू कर दिया है। केंद्र की सरकार ने पिछले कुछ दिनों में बिना काम पूरा किये शिलान्यास और घोषणाएं शुरू कर दी हैं। मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल सपा में साठगांठ है। इन दोनों ही पार्टियों की राजनीति हमेशा एक दूसरे की पूरक रही है।
आज एक प्रेसवार्ता में मायावती ने कहा कि सपा की तरह कांग्रेस पार्टी ने प्रलोभन भरे वादे किए, लेकिन जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। कांग्रेस ने अपने आधे वादे भी पूरे किये होते तो इनकी सरकार नहीं जाती। मायावती ने कहा कि बीएसपी वादे कम काम कर के दिखाती। ये पिछले चार बार रही सरकार में सबने देखा है। इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा की वजह से पेट्रोल डीजल और महंगाई बढ़ रही है। ईंधन की कीमतों में थोड़ी कमी तो की ज रही है, लेकिन बाद में यह ब्याज समेत वसूला जाएगा। यही हाल फ्री राशन का होगा।
यह भी पढ़ें- लाइन में लगे किसानों की मौत अति दुखद, यूपी सरकार तुरंत करे समाधान: मायावती
बसपा प्रमुख ने कहा कि जिन्ना और राम मंदिर जैसे मुद्दों को उठा कर सपा व भाजपा चुनाव हिन्दू बनाम मुसलमान बनाना चाहती हैं, लेकिन अब जनता इनकी साजिश का शिकार नहीं होने वाली है। मायावती ने कहा कि जब सपा सत्ता में रहती है तो भाजपा मजबूत होती है, लेकिन जब बसपा सत्ता में होती है तो ऐसा नहीं होता। दोनों ही दल जितनी सीटों को जीतने का दावा कर रहे हैं। इस हिसाब से 1000 विधान सभा सीट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा में अवसर तलाश कर अपनी तिजोरी भर रही है किसान भी इसे समझ चुका है।
मायावती ने कहा कि अब जल्दी ही कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार के डर से इनकी कीमतों में जो भाजपा ने थोड़ी कमी की है तो इसकी भी भरपाई यह पार्टी चुनाव के बाद जनता से ब्याज सहित वसूल कर लेगी। इसे भी जनता को जरूर ध्यान में रखकर चलना चाहिए। पिछले दिनों जिस प्रकार से हर दिन रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं और जिस प्रकार से देश में मंहगाई भी बढ़ी है, यह सब जनता आसानी से भुलाने वाली नहीं है।