आरयू संवाददाता, लखनऊ। निगोहां इलाके में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान सई नदी में दसवीं का छात्र डूब गया। अपने सामने डूब रहे छात्र को देख ग्रामीणों ने उसे पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत का पता चलते ही घरवालों में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सरोजनीनगर के माती गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया शनिवार की रात गांव में ही दुर्गा जागरण था। जिसके बाद आज सुबह गांववाले मूर्ति विसर्जन के लिए निगोहां के प्राचीन भवरेश्वर मंदिर के समीप सई नदी जा रहे थे। इस दौरान उनका इकलौता बेटा ऋतिक शर्मा (17) भी उन लोगों के साथ चला गया।
यह भी पढ़ें- MP में गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 11 की मौत
ग्रामीणों के अनुसार विसर्जन के दौरान ही नदी में एकाएक गहरे पानी में जाने के चलते ऋतिक डूबने लगा। छात्र को डूबता देख ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गयी। तभी मौके पर पहुंचें गोताखोरों ने पानी में ऋतिक की तलाश शुरू की। काफी देर बाद ऋतिक पानी से बाहर निकाला गया तो लोग भागते हुए उसे लेकर पास के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचें, हालांकि तब तक ऋतिक की सांसें थम चुकी थी। प्राइवेट स्कूल से दसवीं की पढ़ाई करने वाले ऋतिक के मौत की खबर घर पहुंचीं तो कोहराम मच गया। घर में मां-बाप के अलावा दो छोटी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।