आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार के लाख दावों के बाद भी भारत में कोरोना वायरस के टीकाकरण की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है। कई जगाहों पर टीके नहीं होने की जहां लगातार खबरें सामने आ रहीं हैं। कांग्रेस जहां इस मुद्दे को लेकर काफी समय से भाजपा की केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हमलावर है।
यह भी पढ़ें- राहुल का PM मोदी को पत्र, सरकार की नाकामी से लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा देश, सभी नागरिकों को लगवाएं कोरोना का टीका, गरीबों की करें आर्थिक मद्द
वहीं शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कहा है कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना के टीकाकरण की स्थित भयावह है। मायावती ने बिना किसी का नाम लिए मोदी सरकार के साथ ही सभी प्रदेश की सरकारों से भी इस ओर ध्यान देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- सिविल अस्पताल में मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने पत्नी सहित ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, जनता से भी की अपील
सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली मायावती ने आज इस संबंध में एक ट्विट किया है। जिसमें उन्होंने बसपा की ओर से अपनी बात रखते हुए कहा है कि घातक कोरोना प्रकोप से देश की जनता को बचाने के लिए दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण की जो स्थिति है वह काफी भयावह, जबकि दूसरा टीका तो और भी कम लोगों को लग पाया है जो अति गंभीर व चिंताजनक। बीएसपी की मांग है कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।