आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकारी दावे लाख किए जा रहें हों, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हालात सुधरने की जगह लगातार भयावाह होते जा रहें हैं। रविवार को लखनऊ में कोरोना का बेहद खौफनाक रुप लोगों को देखने को मिला। एक दिन में जहां कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण समेंत 14 संक्रमितों की कोरोना ने जान ले ली। यह पहला मौका है जब सिर्फ 24 घंटों में कोरोना के चलते लखनऊ में इतने लोगों की मौत हुई है। वहीं आज कोरोना के 391 नए मरीज भी सामने आएं हैं।
यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज अपरान्ह तीन बजे तक के जारी किए गए बीते 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या आठ हजार छह सौ 86 तक जा पहुंची थी। चार हजार पांच सौ 59 लोग जहां ठीक हो चुके हैं, वहीं 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान में राजधानी लखनऊ में कोरोना के चार हजार 12 सक्रिय मरीज हैं।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत
वहीं आज शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमित मिलें हैं। स्वतंत्र देव सिंह जहां होम क्वारेंटाइन हैं तो महेंद्र सिंह की देख-रेख के लिए उन्हें एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री की मौत पर CM योगी ने जताया शोक, अयोध्या दौरा रद्द, UP में एक दिन का अवकाश घोषित
बताते चलें कि बीते करीब एक हफ्ते से लखनऊ में लगातार कोरोना के बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिल रहें हैं। वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी लखनऊ में आलम यह है कि लगभग सभी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं।
वर्तमान में लखनऊ यूपी के 75 जिलों में से सबसे ज्यादा चार हजार 12 सक्रिय मरीज हैं। दूसरे नंबर पर कानपुर नगर हैं, यहां तीन हजार तीन सौ 30, जबकि 17 सौ 20 सक्रिय संक्रमितों के साथ प्रयागराज यूपी में तीसरे नंबर पर है।
यूपी में मिलें 3,953 नए मरीज, 53 लोगों ने गंवाई जान
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के कुल 3,953 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 53 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही कोरोना से मौतों का आंकड़ा यूपी में बढ़कर 1730 हो गया है।
यह भी पढ़ें- अमित शाह भी मिलें कोरोना संक्रमित, मेदांता में भर्ती, जांच कराने का लोगों से किया अनुरोध
वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 92 हजार नौ सौ 21 हो गयी है। इनमें से 53 हजार लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि एक हजार सात सौ 30 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना के कुल 37 आठ सौ 34 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार व देखभाल की जा रही है।