आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल के दिनों में जनेश्वर व लोहिया पार्क में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद मंगलवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब खुद ही लोहिया पार्क का औचक निरीक्षण करने पहुंच गयीं। जानकारी पर एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी व पार्क से जुड़े इंजीनियर भी पार्क पहुंचे। एलडीए के लिए राहत की बात यह रही कि निरीक्षण में कमिश्नर को कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली, हालांकि जगह-जगह टूटे जॉगिंग ट्रैक व टाइल्स और अन्य कमियां देख कमिश्नर ने जरूर उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा है।
निरीक्षण के दौरान एलडीए अध्यक्ष ने एक्सईएन राजकुमार व सहायक उद्यान अधिकारी मोहम्मद इमरान को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क में हार्टिकल्चर का काम सुव्यवस्थित ढंग से कराएं। पार्क में लगे अनावश्यक रेलिंग को हटावा दें जिससे पार्क खुला-खुला लगे।
यह भी पढ़ें- जनेश्वर-लोहिया समेत एलडीए के 26 पार्कों में अब नहीं होगा सफाई का ठेका, करोड़ों के टेंडर की असलियत सामने आने पर उपाध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला
इसके साथ ही कमिश्नर ने पुरानी की जगह नई डस्टबिन्स लगाने, ग्रीनिंग की हाईट लेवल सही रखने व सार्वजनिक सूचना के लगे अनावश्यक बोर्ड हटाने के भी निर्देश दिए।
पार्क में आ रही थी नाले से बदबू…
निरीक्षण के दौरान राम मनोहर लोहिया पार्क के बाहर से गुजरने वाले नाले से बदबू आने पर मण्डलायुक्त ने फौरन पर नगर आयुक्त को भी कॉल कर निर्देश दिया कि नाले की सफाई व वायोरेमिडेशन कराएं जिससे कि यहां आने वाले लोगों को बदबू से निजात मिल सके।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के लोहिया पार्क में कक्षा सात की छात्रा से दिनदहाड़े रेप, भर्ती, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
उन्होने एलडीए अधिकरियों को निर्देश दिये कि योगा वाली जगह पर खुला स्पेस रखा जाये, साथ ही पार्क के कैफेटेरिया के बने सौर्दयीकरण प्लान का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि कैफेटेरिया में सामानों का दाम कम से कम रखा जाये जिससे आम जनता भी उसका लाभ ले सके।
इसके बाद मण्डलायुक्त ने पार्क के कुछ स्थानों पर टाइल्स टूटे होने, जॉगिंग ट्रैक की मरम्मत कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। मौके पर शौचालय के मरम्मत का काम धीमा होता देख कमिश्नर ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।
साथ ही रोशन जैकब ने कहा कि वेस्ट वंडर सामग्री से बनी सामग्री से पार्क को सुसज्जित कराएं। पर्यावरण सही रखने के लिए आर्टिफिशियल सामग्रियों से बनें सामानों का पार्क में कम से कम इस्तेमाल करें।