आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चल रही उठापटक के बीच आखिरकार बड़ा उलटफेर हो गया है। शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज देर शाम दक्षिण मुंबई के राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
एकनाथ शिंदे ने दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे और आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देकर शुरुआत की। उनके समर्थकों ने ठाकरे और दीघे के शपथ ग्रहण खत्म होने के बाद उनकी जय-जयकार करते हुए नारेबाजी की। वहीं एकनाथ शिंदे ने समारोह के बाद कहा, “राज्य का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगा।”
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विश्वास है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र को और ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम करेंगे। पीएम ने कहा कि वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं। उनके पास समृद्ध राजनीतिक, विधायी, प्रशासनिक अनुभव है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र संकट के बीच बढ़ी उद्धव सरकार की मुश्किलें, राज्यपाल ने मांगी प्रस्तावों पर सफाई
इससे पहले गुरुवार को, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में नए महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे, फडणवीस ने घोषणा की कि वह सरकार में नहीं होंगे वो सरकार में शामिल नहीं होना चाहते थे, लेकिन भाजपा हाईकमान के आदेश के बाद फडणवीस को अपना मन बदलना पड़ा।