आरयू वेब टीम। हैदराबाद जिले के सिकंदराबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई, जिसके ऊपर एक अवैध होटल था। इस आग की चपेट में मंगलवार सुबह तक आठ लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
वहीं बीती रात हुई इस घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने सबसे पहले राहत व बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि इसने न केवल पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया, बल्कि मानकों के विपरीत बना होटल भी धू-धू कर जलने लगा। आग से निपटने व इमरजेंसी गेट होटल में नहीं होने से इस दौरान लोग भागने के चक्कर में होटल से कूद भी गए। कई लोगों की झुलसने से मौत हुई है, तो काफी लोग बिल्डिंग से कूदने से भी घायल हुए हैं।
कहा जा रहा है कि बाइक चार्जिंग स्टेशन से शुरू हुई आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं आग लगने वाली इमारत और होटल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के मालिकों और लॉज के मैनेजर के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की गई।
ऐसा बताया जा रहा है कि जब होटल में आग लगी, उस समय करीब 25 से 30 लोग वहां ठहरे हुए थे। वहीं अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि रूबी इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में ये हादसा हुआ। ये जगह सिकंदराबाद पासपोर्ट ऑफिस के पास है, जहां शोरूम के ऊपर होटल भी है। ये आग इलेक्ट्रिक स्कूटर रीचार्जिंग यूनिट के ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसका धुआं पहले और दूसरे मंजिल पर फैल गया। काफी लोग बिल्डिंग से कूद कर बचने में सफल रहे।
आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लगी है। शोरूम के ऊपर लॉज है, जिसमें कई लोग फंस गए थे। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे पर गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मुआवजे का भी ऐलान किया गया है। पीएमओ ने ट्विटर पर लिखा, ‘तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यह कामना है। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी।