आरयू वेब टीम। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक को नया रूप दिया जा सकता है। कंपनी के बदलाव से कई लोगों को पैसे भी खर्च करना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक के लिए ट्विटर चार्ज कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक ट्विटर ब्लू मेंबर्स तक ही सीमित होगा। ट्विटर के सब्सक्रिप्शन प्लान में एडिट और अनडू ट्वीट्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जा सकती है। कंपनी कथित तौर पर ब्लू टिक फीस को बढ़ाकर 19.99 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) प्रति महीने करने की भी योजना बना रही है।
इसके अलावा, जो उपयोगकर्ता पहले से सत्यापित हैं, उन्हें अपने प्रोफ़ाइल पर ब्लू टिक रखने के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने के लिए 90 दिनों का समय मिलेगा। यह स्पष्ट नहीं है कि सत्यापन प्रक्रिया को अधिक सख्त या सरल बनाने के लिए ट्विटर नियमों में बदलाव करेगा या नहीं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ट्विटर इंजीनियरों को ट्विटर सत्यापन प्रक्रिया में सुधार करने के लिए समय सीमा दी गई है या वे अपनी नौकरी खो देंगे।
मस्क को औपचारिक रूप से ट्विटर का अधिग्रहण किए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, हालांकि उन्होंने पहले ही ट्विटर के सीईओ समेत कई टॉप ऑफिसिलयल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पराग के अलावा ट्विटर सीएफओ नेड सहगल और नीति प्रमुख विजया गड्डा को भी हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क का हुआ Twitter, 44 अरब डॉलर में हुई डील
रिपोर्ट में कहा गया है कि नए सत्यापन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सात नवंबर की समय सीमा पूरी करनी होगी। इस बीच, एक अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क आने वाले दिनों में ट्विटर कर्मचारियों की संख्या को कम करने की योजना बना रहा है, लेकिन सटीक विवरण सामने नहीं आया है।
हाल ही में ये बताया गया था कि टेस्ला प्रमुख परिचालन लागत को कम करने के लिए ट्विटर के 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर सकते हैं। हालांकि बाद में इसका खंडन किया गया।