इंजीनियर-अफसरों को एलडीए उपाध्‍यक्ष का निर्देश 15 नवंबर तक कराएं 180 करोड़ के कामों का टेंडर, अड़ंगा लगाने पर होगी सख्‍त कार्रवाई

एलडीए के टेंडर
अधिकारियों के साथ बैठक करते प्रथमेश कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिरकण में कछुए की चाल से चलने वाली टेंडर प्रक्रिया में अब शायद तेजी देखने को मिले। विकास कार्यों के टेंडर में देर होने पर एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को न सिर्फ नाराजगी जाहिर की है, बल्कि अफसर, इंजीनियर व कर्मियों को सुधरने की भी चेतावनी दी है।

इंजीनियरिंग के कामों की समीक्षा बैठक में आज उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि हाल ही में अवस्थापना निधि से मंजूर हुए 180 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का टेंडर हर हाल में 15 नवंबर तक करा लिया जाए। साथ ही वीसी ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में अड़ंगा लगाकर अनावश्यक रूप से लटकाने वाले इंजीनियर, अफसर व कर्मियों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समिति में फाइल लटकने पर भी वीसी नाराज

इसके अलावा शारदा नगर योजना स्थित रतनलोक अपार्टमेंट के आसपास सड़क चौड़ीकरण का टेंडर खुलने के बाद समिति से स्वीकृति लेने की प्रक्रिया में देर होने पर उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही इंजीनियरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निविदा खुलने के एक महीने के अंदर स्वीकृति लेकर स्थल पर काम शुरू हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- पहले चरण में मोहान रोड के सेक्‍टर छह-सात में होगा विकास, अवस्थापना के 180 करोड़ से अन्‍य योजनाओं की सड़क, पार्क व झीलें संवारेगा एलडीए
अपने ही सामुदायिक केंद्र भूले इंजीनियर

वहीं सामुदायिक केंद्रों के संचालन व अनुरक्षण के कामों की समीक्षा में भी वीसी को एलडीए को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाली इंजीनियरों की लापरवाही का पता चला। लंबा समय बीतने के बाद भी जोन एक के अलावा सामुदायिक केंद्र वाले अन्‍य किसी भी जोन ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) निकाली ही नहीं है। इस पर भी वीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि जल्‍द से जल्‍द आरएफपी जारी कराएं।

यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्‍य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!
नवंबर से जनता के लिए खुल जाएगा आईलैंड कैफेटेरिया

इसके अलावा आज बैठक में फाइनल हुआ कि बटलर झील में विकसित आईलैंड कैफेटेरिया अगले महीने से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही बटलर पैलेस को बुक कैफे के रूप में संचालित करने व अनुरक्षण के काम के लिए भी जल्‍द ही आरएफपी निकाली जाएगी।

संवारे नेहरू इन्‍क्‍लेव के पार्क

बैठक में वीसी ने कहा कि नेहरू इन्क्लेव के आवंटी पार्क के सौंदर्यीकरण की लगातार मांग कर रहें, जिस पर जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कराकर काम शुरू कराया जाए।

वाहनों के लिए कराएं मार्किंग

वहीं पिपराघाट अंडरपास से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर दो तक सड़क, आरसीसी नाले व पार्किंग निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए वीसी ने निर्देश दिए कि पार्किंग एरिया में जाली लगाकर घेरा बनाते हुए वाहनों के लिए मार्किंग करायी जाए।

अध्यासियों को विस्थापित करने के बाद ही हटेगी बस्‍ती

वहीं धेनुमति अपार्टमेंट के पीछे बनी बस्‍ती हटाने के संबंध में उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि वहां के अध्यासियों को विस्थापित करने के बाद ही कार्यवाही कराएं। इसके लिए बस्ती के लोगों को विस्थापन नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करा इसे बोर्ड बैठक में रखा जाए।

यह भी पढ़ें- मनमाने ढ़ग से LDA ने बदला गौतम बुद्ध पार्क का नाम, विरोध व डिप्‍टी CM की नाराजगी पर हटाया बोर्ड, लेकिन…

बैठक में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर, अजीत कुमार व अजय गोयल समेत अन्य अधिकारी, इंजीनियर व कर्मी मौजूद रहें।