आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआइ ने इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेले जाने वाले अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद आखिरी तीन मुकाबलों से भी बाहर हट गए हैं।
कोहली के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी आखिरी तीन टेस्ट मैचों किए भारतीय स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। अय्यर के पीठ और कमर में दर्द की शिकायत करने के बाद ये फैसला लिया गया। बोर्ड की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, “विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से शेष श्रृंखला के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।”
कोहली, अय्यर के बाहर करने के साथ बीसीसीआइ ने चोट की वजह से वाइजैग टेस्ट से बाहर रहे खिलाड़ियों- केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी कराई है, हालांकि दोनों खिलाड़ियों का राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलना पूरी तरह से निश्चित हीं है। राहुल और जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला उनके फिटनेट टेस्ट में पूरी तरह पास होने के बाद ही लिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज से पहले ईशान किशन ने अचानक वापस लिया नाम, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (वीसी), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), केएस भरत (डब्ल्यूके), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।