आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। गोसाईंगंज थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ नीचे गिर गया। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक, गोरखपुर जनपद के नामीन गुलहरिया निवासी ट्रक चालक सुरेंद्र यादव शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे ट्रक में गिट्टी लाद खालसी छोटे लाल के संग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़ जा रहा था। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चालक सुरेंद्र अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए ओवरब्रिज से नीचे गिराकर पलट गया।
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़ंत, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और खालासी को किसी तरह बाहर निकाला। फिर उन्हें एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चालक सुरेंद्र को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि खालसी छोटे लाल की हालत को नाजुक होता देख उसके केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद चालक के घर पर हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला, DM ने जारी किया आदेश