आरयू वेब टीम। अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर चेन्नई में हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन गिर गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात की बताई जा रही है, इंडियन 2 फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म की यूनिट सेट की तैयारियों में जुटी थी। तभी क्रेन क्रैश हो गई। क्रेन के ऊपर के बॉक्स में एक व्यक्ति था, साथ ही कुछ लोग क्रेन के आसपास काम कर रहे थे, जोकि इसकी चपेट में आ गए। यह लोग सेट की लाइटिंग का काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही कमल हासन तुरंत ‘इंडियन 2’ के सेट पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की।
यह भी पढ़ें- राजस्थान: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में दस की मौत, 25 घायल
हादसे को लेकर खुद कमल हासन ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं, लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था। मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। उनके परिवार के सदस्यों का संकट मेरे अपने दर्द से कई गुना अधिक है। इस हादसे से लिए मैं दुख और संवेदना जाहिर करता हूं।’ फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर ये हादसा बुधवार देर रात को हुआ। हादसे में मधु (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन की मौत हो गई है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- मऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लॉस्ट से ढहा मकान, 14 की मौत, दर्जनों घायल
मालूम हो कि फिल्म ‘इंडियन 2’ को एस शंकर निर्देशित कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था। इस फिल्म के पोस्टर में कमल एक बुजुर्ग किरदार में दिखाई दिए थे। ये फिल्म 1996 में कमल हासन की मूवी इंडियन का सीक्वल है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ वक्त कमल हासन उसी कॉम्पलेक्स की दूसरी लोकेशन पर थे।