वित्‍त मंत्री ने किया दावा विपक्ष के पास अगले हफ्ते नहीं होगा नोटबंदी का मुद्दा, तैयार हो चुके है 22500 ATM

नई सरकार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

नोटबंदी को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियों के हमले झेल रही बीजेपी के वित्‍तमंत्री ने दावा किया कि अगले हफ्ते तक विपक्ष के पास नोटबंदी का मुद्दा नहीं होगा। दिल्‍ली में अरूण जेटली ने मीडिया से कहा कि सरकार इसको लेकर संवेदनशील हैं, और लगातार इस पर काम भी कर रही है। अब तक 22500 एटीएम का रीकैलीब्रेकशन किया जा चुका है। सप्‍ताह के अंत तक अच्‍छे नतीजे सामने आएंगे।

उन्‍होंने आगे कहा कि हम काला धन जमा करने वालों को बख्‍शने के मूड में नहीं हैं। सरकार इसपर पूरी तरह से नजर जमाए हुए है। वित्‍त मंत्रालय के साथ आरबीआई और एजेंसियां तेजी से काम कर रही है। एक एटीएम को रीकैलीब्रेशन करने में लगभग 25 मिनट लग रहे है। सप्‍ताह खत्‍म होने तक एटीएम से 2000 और 500 के नए नोट देने की पूरी कोशिश की जा रही है।

जिसके बाद विपक्षी जनता की परेशानी के नाम पर राजनीत नहीं कर पाएंगे। कालाधन रखने वाले बैंको में नोट बदलवाने के साथ ही पुराने नोट जमा भी कर रहे है। निगरानी की जा रही है किसी भी हाल में उन्‍हें छोड़ा नहीं जाएगा। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन में बदलाव भी इसी का हिस्‍सा है।