आरयू वेब टीम। देश में आज एक बार फिर से कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 792 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इससे एक दिन पहले की तुलना में थोड़े ज्यादा है, जिसने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में कोरोना की वजह से 624 मरीजों की जान भी गई है। अब तक देश में कोरोना की वजह से कुल चार लाख 11 हजार 408 मरीजों की जान जा चुकी है। हालांकि, मध्य प्रदेश के बैकलॉग की वजह से मंगलवार को कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2000 पार कर गया था। वहीं, बुधवार को यह आंकड़ा 624 है।
कुछ राहत की बात यह है कि आज भी कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या इससे ठीक होने वाले मरीजों की रही। बीते एक दिन में कोरोना से 41 हजार मरीज ठीक हुए हैं। अब देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख 29 हजार 946 हो गई है। यह कोरोना के कुल मरीजों की संख्या का 1.40 फीसदी है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा- हिल स्टेशन पर भीड़ चिंताजनक
वहीं देश में कोरोना के एक्टिव केस पांच लाख से नीचे आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आईसीएमआर ने 13 जुलाई तक 435973639 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 1915501 सैंपल का टेस्ट किया गया है। भारत में 6 अप्रैल के बाद से सबसे कोरोना से कम मौत दर्ज की गई हैं। आपको बता दें कि 23 मई को भारत में दूसरी लहर के दौरान 4454 मौत एक दिन में रिकार्ड की गई थीं।