आरयू वेब टीम। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक 24 घंटों में देश में 27 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं करीत तीन सौ लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, तीन लाख 51 हजार 87 मरीजों का इलाज जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधी में इस संक्रमण के कारण 284 लोगों की मौत हुई है। वहीं नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 मरीजों की पहचान हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 से कोई मौत दर्ज नहीं की गई जबकि 38 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दिल्ली में संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.05 प्रतिशत रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 14 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 61.15 लाख टीके लगाए गए।
यह भी पढ़ें- देश में फिर बढ़े कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में सामने आए, 43 हजार से अधिक नए केस, 640 लोगों की गई जान
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 16 लाख दस हजार कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है। एक्टिव केस 109 फीसदी हैं।
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से चार लाख 43 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक तीन करोड़ 25 लाख 22 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल तीन लाख 51 हजार 087 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।