आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की एक बार फिर तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक मुलायम सिंह को यूरिनल इंफेक्शन की समस्या है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि मुलायम सिंह को पेट दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां भर्ती कराने के बाद पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुलायम का अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट भी कराया गया है। उनको पेशाब में संक्रमण की समस्या है। इसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी मुलायम सिंह की तबियत, सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती
गौरतलब है कि पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पिछले कई महीनों से तबीयत खराब चल रही है। उनके पेट में लगातार तकलीफ बनी हुई है, जिसके कारण उनको कई बार लोहिया संस्थान और मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में उतरे मुलायम, कार्रवाई को बताया साजिश, कहा जुल्म के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन खुद करूंगा अगुवाई
इससे पहले 13 जुलाई को भी मुलायाम सिंह की तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद शिवपाल व अखिलेश समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें मेदांता अस्तपताल में भर्ती कराए गए थे।