आरयू वेब टीम। ओडिशा में तीन ट्रेनों के टकराने के बाद हुए हादसे को अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और इस बीच शनिवार को ओडिशा के बालासोर में फिर रेल हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बालासोर जिले के रूपसा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि समय रहते दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि कोयले से लदी मालगाड़ी रूप्सा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। शनिवार सुबह रेल कर्मचारियों ने बोगी से धुंआ निकलते देखा। जिसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना बालेश्वर दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया।
यह भी पढ़ें- तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल
जिस समय मालड़ागी के एक डिब्बे में आग लगई थी, उसी समय भुवनेश्वर बरहमपुर मेमो ट्रेन 08441 नंबर के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक से होकर जा रही थी। हालांकि ट्रेन के चालक ने कोयले से लदी ट्रेन के वैगन नंबर 14 से धुआं निकलते देखा और तुरंत बालूगांव स्टेशन मास्टर और बालूगांव आरपीएफ अधिकारियों को सूचित किया। रेलवे मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि बीते दिनों बालासोर के बाहनगा स्टेशन पर हुए भीषण रेल हादसे में 288 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इस ट्रेन हादसे में एक हजार से अधिक लोग घयाल हुए थे, कई पीड़ित आज भी मौत से संघर्ष कर रहे हैं।