आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मथुरा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा ऐलान करते हुए सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। इस घोषणा पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को दिए बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में न बिजली आएगी और न बिल आएगा। फ्री हो गई।
मथुरा दाैरे के दाैरान ऊर्जा मंत्री से मीडिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा के बारे में पूछा। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली फ्री है, लेकिन आएगी तब तो फ्री होगी। बिजली आएगी नहीं तो फ्री कही जाएगी। न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री। उन्होंने कहा कि हम बिजली दे रहे हैं।
वहीं मथुरा दाैरे पर ऊर्जा मंत्री को विरोध भी झेलना पड़ा। शनिवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बांकेबिहारी मंदिर आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर की महिलाएं काली पट्टी बांधकर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं और नारेबाजी करते हुए मंत्री के खिलाफ विरोध जताया। विरोध के दौरान पुलिस पर महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप भी लगे हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ बना ‘जीरो वेस्ट सिटी’, एके शर्मा ने प्लांट का उद्घाटन कर कही ये बात
बता दें कि इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी दल जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए बड़ा फैसला किया है। 125 यूनिट फ्री बिजली की जानकारी देते हुए सीएम नीतीश ने 17 अप्रैल को एक्स पर पोस्टकर कहा था कि, हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि एक अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
इससे राज्य के कुल एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।