आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र सिएरा लिओन की केपिटल फ्रीटाउन में एक तेल टैंकर में धमाके के साथ आग लगने से 92 लोगों के मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसा उस वक्त हुआ जब एक दुर्घटना के बाद टैंकर से गिर रहे तेल को भरने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। तभी तेल में आग लग गई और टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से 92 लोगों की जान चली गयी।
दुर्घटना शनिवार को उस समय हुई जब भारी संख्या में लोग टैंकर से गिर हो रहे तेल को एकत्रित करने के लिए पहुंच गए थे। उसी समय करीब 40 फीट लंबा तेल टैंकर आग के साथ हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बुरी तरह से जले हुए हैं। आसपास के घरों और दुकानों में भी आग लग गई है।
यह भी पढ़ें- फिर दहला काबुल, मिलिट्री अस्पताल के पास धमाके में 19 की मौत, 50 घायल
उपनगर वेलिंगटन में एक बस टैंकर से टकरा गई थी। यह फ्रीटाउन के पूर्व में स्थित है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार सरकार ने अब तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फ्रीटाउन में केंद्रीय मर्चुरी के प्रबंधक के अनुसार विस्फोट के बाद उन्हें 92 शव मिले थे। पोर्ट सिटी के मेयर यवोन अकी सॉयर ने बताया कि पीड़ितों में वे लोग भी शामिल हैं जो क्षतिग्रस्त टैंकर से गिर रहे तेल को एकत्रित करने उमड़े थे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख ब्रिमा ब्यूरेह से ने कहा कि हमें कई जले हुए शव मिले हैं। यह बेहद भयावह दुर्घटना है।
वहीं स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जुलियस माडा बायो ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।
यह भी पढ़ें- काबुल आतंकी हमले में 13 अमेरिकी सैनिक सहित सौ से ज्यादा की मौत, बाइडेन ने कहा, दोषियों को मारेंगे ढूढ़कर
VIDEO: 🇸🇱 Firefighters work to put out a fire at a petrol station in #SierraLeone's capital #Freetown following a massive explosion that has killed at least 92 people. According to witnesses, the accident happened when a vehicle caught fire after a road accident pic.twitter.com/WfxQiFjx9P
— AFP News Agency (@AFP) November 6, 2021