आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जी-20 शिखर सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) मे आने वाले देसी-विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए गुरुवार की रात तक लखनऊ के प्रमुख इलाके सजकर तैयार हो चुके थे। लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य विभागों की लगातार कोशिशों के बाद खूबसूरत हरियाली के साथ ही लखनऊ की चुनिंदा सड़कें, चौराहे, एतिहासिक इमारतें, पार्क व स्मारक रोशनी से जगमगा उठे हैं।
लखनऊ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि जी-20, इन्वेस्टर ग्लोबल समिट की सभी तैयारियां पूरी करा ली गयी है। दोनों बड़े इवेंट की मेजबानी के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। विभागों के काम के बारे में कमिश्नर ने कहा कि एलडीए ने बंधा रोड पर हार्टिकल्चर, लाइटिंग, फ्लैग, मरम्मत के कार्य, डेंटिंग-पेंटिंग तथा शहीद पथ और लोहिया पथ पर लाइटिंग, हार्टीकल्चर आदि साज-सज्जा के काम कराएं हैं।
एलडीए द्वारा एयरपोर्ट के कैंपस में लक्ष्मण जी की कास्य प्रतिमा स्थापित करने व कारगिल प्रतिमा स्मृति चिन्ह लगाने का सराहनीय काम किया गया है। इसके साथ ही जी-20 रोड, जी-20 चौराहा और प्लेस मेंकिग का काम भी एलडीए ने ही कराया है।
यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!
वहीं कमिश्नर ने यह भी बताया कि नगर निगम जीआइएस (वृंदावन) के एरिया के हार्टिकल्चर काम, सजावट व सफाई प्रबंधन का काम अच्छे से कर रहा। इसके अलावा कमिश्नर ने आज हजरतगंज से इमामबाड़ा तक हेरिटेज जोन में एलडीए व नगर निगम द्वारा मिलकर वाल पेंटिंग, हार्टिकल्चर व सजावट के काम कराने की भी सराहना की। साथ ही कमिश्नर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सांस्कृतिक विभाग व लेसा आदि विभाग भी अपनी परिसंपत्तियों की मरम्मत व सजावट कराई गयी है।
वॉल पेन्टिंग के साथ ही ‘फ्लाईंग गर्ल विद अर्थ’ का मॉडल लगाया
एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ को संवारने के लिए थीम आधारित कलात्मक काम कराये गये हैं। इसके अंतर्गत एयरपोर्ट पर रोटरी विकसित करते हुए वहां वीरवर लक्ष्मण जी की कांस्य प्रतिमा लगायी गयी है। वहीं, एयरपोर्ट से कानपुर रोड की ओर जाने रास्ते पर वॉल पेन्टिंग कराने के साथ ही फ्लाईंग गर्ल विद अर्थ का मॉडल लगाया गया है। इसी तरह शहीद पथ-एयरपोर्ट फ्लाईओवर जंक्शन पर कारगिल विजय स्मृति का स्कल्पचर लगाया गया है। इसके आगे अवध शिल्पग्राम और बंधा रोड पर जी-20 के विशालकाय थ्रीडी लोगो स्थापित किये गए हैं। वहीं, बंधा रोड पर जी-20 को समर्पित वर्टिकल वॉल फाउंटेन लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने लखनऊ में लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण कर कहा, अब लोग हो गए बिजनेस फ्रैंडली माइंडसेट
वीसी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अमौसी एयरपोर्ट से लेकर शहीद पथ, बंधा रोड, जनेश्वर मिश्र पार्क से भागीदारी भवन होते हुए ताज होटल व हेरिटेज जोन में अलग-अलग थीम पर वॉल पेन्टिंग और म्यूरल के कार्य कराये गये हैं। इसमें लखनऊ की सुप्रसिद्ध चिकनकारी, एतिहासिक इमारतों, नृत्य की विभिन्न मुद्राओं आदि को दीवारों को खूबसूरती से उकेरा गया है।
यह भी पढ़ें- GIS को ग्लोबल इवेंट समिट बता कांग्रेस ने कहा, “जनता के पैसे से जनता को गुमराह कर रही योगी सरकार”
छह लाख लगाए पौधे, 50 हजार वर्गमीटर में बिछाई कारपेट घास
इसके अलावा इंद्रमणि त्रिपाठी ने एलडीए द्वारा कराए गए उद्यानिक कामों की जानकारी देते हुए बताया कि छह लाख पौधे लगाने के साथ ही शहर के मुख्य चैराहों व मार्गों पर 18 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में वर्टिकल गार्डेन तैयार किया गया है। शहीद पथ और सेन्ट्रम होटल के पास करीब 50 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में कारपेट घास बिछाई गयी है। हॉर्टीकल्चर के इन कामों के बीच प्राधिकरण द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी और सिग्नेचर बिल्डिंग के पास फूलों से बनें जी-20 के विशालकाय लोगो आकर्षक का केंद्र बने हैं।
यह भी पढ़ें- काम के दौरान मारपीट मामले में अब पुलिस ने LDA से पूछा, ठेकेदारों को लिखा-पढ़ी में टेंडर दिया था या नहीं?
एलडीए वीसी ने आज यह भी बताया कि पौधों की सिंचाई के लिए जगह-जगह बोरिंग का काम कराया गया है, साथ ही शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर व सड़क के दोनों किनारों पर कुछ जगह पाइप लाइन भी बिछायी गयी है। हांलाकि वर्तमान में टैंकरों के माध्यम से वृहद स्तर पर सिंचाई का काम कराया जा रहा।
चलने लगे चौराहों के फाउंटेन
वहीं लाइटों की सजावट के बारे में जानकारी देते हुए एलडीए के एसई इलेक्ट्रिकल अजय कुमार सिंह ने बताया कि इमामबाड़ा, नौबतखाना, गांधी सेतु, 1090 चौराहा, समतामूलक चौक, रमाबाई अम्बेडकर मैदान समेत स्मारकों व प्रमुख जगाहों पर एलडीए ने फसाड लाइटें लगायी गयी हैं। इसके अलावा शहीद पथ, बंधा रोड व लोहिया पथ समेत अन्य मार्गों पर नयी एलईडी लाइटें लगाने के साथ ही डिवाइडर व सड़क किनारे लगे पेड़ों पर स्पॉट लाइटिंग का काम कराया गया है। इसी क्रम में पांच कालीदास मार्ग से लेकर लोहिया पथ व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सड़क के दोनों ओर डेकोरेटिव लाइटें भी लगी हैं। उन्होंने बताया कि शहीद पथ व लोहिया पथ समेत कुछ सड़कों के पोल पर तितली व नमस्ते की आकृति की एलईडी लाइटें लगायी गयी हैं। साथ ही सभी चौराहों व पार्कों में फाउंटेन संचालित कर दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें- #G20: LDA VC की ठेकेदारों को चेतावनी काम की गुणवत्ता में कोताही पर होगी कार्रवाई, इंजीनियरों से बोले, मौके पर मौजूद होकर बनवाएं सड़क
एलडीए के फाइन आर्टिस्ट मुकेश कुमार ने बताया कि बंधा रोड पर स्क्रैप मटीरियल से डांस की मुद्राएं, जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-5 के निकट पंख वाले सात घोड़ों (पेगासस) की मूर्तियां तथा उसके ठीक सामने सूर्य नमस्कार की अलग-अलग मुद्राएं दर्शाती मूर्तियां लगायी गयी हैं। इसके अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-6 के अंडरपास के पास दो स्थानों पर प्लेसमेकिंग का आकर्षक काम कराया गया। इसी तरह पांच कालीदास मार्ग चौराहे पर मोर की आकृति, समतामूलक चौक पर जेट विमान व लोहिया चौराहे पर मगरमच्छ के स्कल्पचर लगे और हेरिटेज जोन में टीले वाली मस्जिद के पास तांगा तथा दीवारों पर आकर्षक म्यूरल बनाए गए हैं। इसके अलावा छत्ते वाले पुल के पास ड्रैगन फ्लाई और योगासन की मुद्रा वाली कलाकृतियां लगायी गयी हैं।