विवाहिता की गला रेतकर हत्‍या के बाद खेत में मिली लाश, छह माह पहले हुई थी शादी, पिता ने दहेज हत्‍या का लगाया आरोप

सर कटी लाश
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोसाईगंज इलाके के कासिमपुर में बीती रात 20 वर्षीय विवाहिता की बेरहमी से हत्‍या कर दी गयी। गला रेतकर हत्‍या के बाद हत्‍यारें युवती का शव उसके ससुराल के ही पास में स्थित सरसों के खेत में छोड़कर भाग निकले। सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं पिता ने विवाहिता के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ बाइक के लिए 60 हजार रुपए नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बताया ज रहा है कि बाराबंकी जिले के सतरिख (नानमऊ) के रहने वाले फूलचन्‍द्र ने पिछले साल 27 सितंबर को अपनी बेटी पिंकी का विवाह कासिमपुर गांव निवासी सोहनलाल के बेटे देशराज से किया था।

यह भी पढ़ें- शक में शराबी पति ने विवाहिता के सिर पर ताबड़तोड़ वारकर मार डाला

हत्‍या के बाद मौके पर पहुंचे फूलचन्‍द्र ने रोते-कलपते हुए आरोप लगाया कि किसान यूनियन की ओर से आयोजित एक सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में शादी होने के 15 दिन बाद ही पति, श्‍वसुर के अलावा पिंकी के जेठ लक्ष्‍मी और फूलकुंवर व उसका एक अन्‍य रिश्‍तेदार अनुज उसको प्रताडि़त करने लगे थे।

बेटी से मोटरसाइकिल के लिए मायके से 60 हजार रुपए लाने की बात कहकर पति समेत पांचों लोग उसे मारते-पीटते थे। बाइक नहीं मिलने की वजह से पांचों ने उसकी हत्‍या की है। पिता के आरोप के बाद गोसाईगंज पुलिस आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्‍या समेत विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पति व श्‍वसुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- साथ रहने से किया मना तो प्रेमिका पर गड़ासे से हमला कर, प्रेमी ने दे दी जान

वहीं पिंकी के ससुरालवालों का कहना था कि पिंकी देर रात बिना बताए कहीं चली गयी थी। उसके पास में मोबाइल भी था, काफी देर बाद लोगों ने उसे घर में नहीं पाकर खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। जबकि सुबह गांववालों ने बताया कि पिंकी की लाश घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थि‍त गंगा राम के खेत में पड़ी है।

हालात बयान कर रहा था कुछ और…

भले ही पिता ने ससुरालवालों पर दहेज हत्‍या का आरोप लगाया हो, लेकिन हालात को देखते हुए लोग हत्‍या के पीछे किसी दूसरे का हाथ होने की आशंका जता रहे थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार पिंकी के जहां कपड़ें अस्‍त-व्‍यस्‍त थे वहीं लाश से कुछ ही दूरी पर पिंकी की टूटी हुई चूड़ियों के अलावा, लड्डू व उसका डिब्‍बा पड़ा था।

लोग आशंका जता रहें हैं कि किसी जानने वाले ने ही पिंकी को धोखे से खेत में बुलाया होगा, जिसके बाद उसके साथ जबरदस्‍ती की कोशिश की गयी होगी और अंत में उसकी गला रेतकर हत्‍या के बाद हत्‍यारें भाग निकले होंगे।

यह भी पढ़ें- नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक

इस बात को यहां से भी बल मिल रहा था कि अमूमन दहेज हत्‍या के मामले में गला रेतने की जगह उसे कसने या फिर विवाहिता को जलाने की बात सामने आती है। जिससे कि कोर्ट में संदेह का लाभ लेकर बचने की गुंजाइश रहे।


पिता की तहरीर के हिसाब से पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पति व श्‍वसुर से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस दहेज हत्‍या के अलावा दूसरे बिन्‍दुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है। इसके लिए विवाहिता की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ ही पीएम रिपोर्ट का भी इंताजार किया जा रहा है।   डॉ. सतीश कुमार, एएसपी ग्रामीण

यह भी पढ़ें- मासूम बेटे के चौकी से गिरने पर बेकाबू हुए पति ने पत्‍नी की हत्‍या कर किया डॉयल 100