शक में शराबी पति ने विवाहिता के सिर पर ताबड़तोड़ वारकर मार डाला

पत्नी की हत्या
पूनम। (फाइल-फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके के नटकुर गांव में आज तड़के शराबी पति ने अपनी 27 वर्षीय पत्‍नी पर हमला कर उसकी जान ले ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि नशेड़ी अपनी पत्‍नी पर शक करता था। इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस पति की शराब की लत समेत अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है।

पत्नी की हत्या
घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस व फॉरेंसिक की टीम।

इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर के अनुसार नटकुर गांव निवासी कमल किशोर ट्यूबवेल मिस्‍त्री है। कमल किशोर घर में पत्‍नी पूनम तीन व छह साल की बेटियों के अलावा वृद्ध मां के साथ रहता था। सुबह लोगों ने पूनम की बिस्‍तर पर रक्‍तरंजित लाश देख इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें- घर में अकेली रह रही महिला की सिर कूंचकर निर्मम हत्‍या, चाकू से भी किए वार, लूटपाट की आशंका

मौके पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने छानबीन की। पुलिस को घटना में इस्‍तेमाल खून लगा बांका और डंडा मौके से मिला है। समझा जा रहा है कि कमल ने सोते समय ही पूनम के सिर पर बांके और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्‍या कर दी होगी।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर ने पत्‍नी को गोली से उड़ाया, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

पत्नी की हत्या
मां की मौत से सदमें में मासूम।

भागने की फिराक में था कमल, पकड़ा गया

घटना के बाद एक्‍शन में आयी सरोजनीनगर पुलिस ने कुछ ही घंटे में कमल को चारबाग के पास से धर दबोचा। इंस्पेक्‍टर सरोजनीनगर के अनुसार गिरफ्तारी के समय कमल शराब के नशे में था। जिसकी वजह से ठीक से पूछताछ नहीं हो सकी है। फिलहाल उसने ट्यूबवेल बनाने वाले अपने ही एक परिचित के साथ पत्‍नी के संबंध होने का अंदेशा जताया है।

पति-पत्‍नी में होने वाला था डिवोर्स

ग्रामीणों ने बताया कि कमल की शराब की लत के चलते पति-पत्‍नी में शादी के कुछ समय बात से ही झगड़ा होता रहता था। शराब की लत के ही चलते कमल अपनी जमीन भी बेच चुका था।

यह भी पढ़ें- तीन नहीं छह लोगों ने किया था कैंसर पीड़ित किशोरी से रेप, पुलिस छिपाती रही संख्या

पत्नी की हत्या
घटना के बाद घर के बाहर जुटे ग्रामीण।

कई बार समझौते की कोशिश के बाद भी बात नहीं बनी तो दोनों ने अलग होने का फैसला भी कर लिया था। इसके लिए ग्राम प्रधान ने डिवोर्स की तैयारी भी शुरू कर दी। कुछ ही दिनों में दोनों का डिवोर्स होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही कमल ने पूनम की हत्‍या कर दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस धार्मिक काम से शहर के बाहर गए ग्राम प्रधान से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है।


फिलहाल घरेलू विवाद के चलते हत्‍या होने की बात सामने आयी है। डिवोर्स के बात की पुष्टि करने के साथ ही पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है। साथ ही मृतका के मायके वालों की तहरीर पर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी।  सर्वेश कुमार मिश्र, एएसपी पूर्वी

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में नरेश ने की थी दूसरी पत्‍नी की हत्‍या, गिरफ्तार