IAS वीक में योगी ने लगाई क्‍लास, कहा कोई आप लोगों से खुश नहीं

आईएएस वीक

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज आईएएस वीक में अलग ही तेवर में नजर आए। विधान भवन के तिलक हाल में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने हल्के अंदाज में प्रशासनिक अधिकारियों की क्‍लास लगाते हुए कहा कि आप लोगों से कोई खुश नहीं है।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला, संगठित अपराध पर वार के लिए यूपीकोका को मंजूरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने हाल ही मे हुए आईएएस-आईपीएस के विवाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि दूसरे कैडर के अधिकारियों को आपसे शिकायत रहती है कि आप उनके काम प्रमोशन में बाधा पहुंचाते हैं। वहीं पास में ही बैठे डीजीपी की ओर देखते हुए सवाल करते हुए कहा‌, क्यों ऐसा ही होता है न? सीएम ने सभी अधिकारियों को नसीहत दी। उन्‍होंने कहा कि आप ऊंची जगह बैठे हैं तो उस हिसाब से परफॉर्मेंस भी दिखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- लोकभवन में शुरू होगा सोशल मीडिया हब, जनता से सीधे जुड़ेगी योगी सरकार

मालूम हो कि राजधानी में आज से 17 तारीख तक चलने वाले आईएएस वीक का आयोजन में प्रशासन से जुड़े विभिन्‍न मुद्दो पर विचार किया जाएगा। इसके साथ सांस्‍कृतिक कार्यक्रम व आईएएस और आईपीएस के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को लंच और शाम को राज्यपाल की ओर से डिनर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- …जब हंसी-खुशी एक-दूसरे का हाथ पकड़ें एक ही दिशा में बढ़ने लगे योगी-आजम, देखें तस्‍वीरें