आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पांच कालीदास मुख्यमंत्री आवास के पास शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक गले में फंदा डाल पेड़ पर चढ़कर बैठने के साथ ही सीएम योगी से मिलाने की मांग करने लगा। गले में फंदा डाले युवक पुलिस के ऊपर आने पर जान देने की धमकी दे रहा था। माथे पर भगवा गमछा बांधे व मास्क लगाए युवक को मनाने के लिए गौतमपल्ली पुलिस के अलावा एसीपी हजरतगंज पहुंचे व पुलिस के अन्य अफसर पहुंचे। दो घंटों की मान- मनौव्वल के बाद युवक के नीचे उतरने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर आज सुबह लोगों से नजर बचाते हुए मुजफ्फरनगर जिले के मौराकला हिलौली का रहने वाला कल्लू कश्यप एक पेड़ पर चढ़ गया। अपनी बात मनवाने की पूरी तैयारी के साथ पेड़ पर चढ़ा युवक भगवा गमछा व मास्क लगाने के साथ ही गले में फंदा डाले था और उसके हाथ में माइक भी था जिसके जरिए वह सीएम योगी से मिलवाने की मांग करने लगा। युवक की हरकत देख मौके पर कुछ ही देर में भीड़ लगने लगी, घटना की सूचना लगते ही एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर कुमार व अन्य पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
हिंदू देवी-देवताओं का जो अपमान करें उसे वोट क्यों दें
बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने पर इस बीच कल्लू पेड़ से पर्चे भी फेंक रहा था। जिसपर अपना अवास बनवाने मुख्यमंत्री से मिलाने से जुड़ी मांग लिखी थी। अपनी मांग के साथ ही यह भी लिखा था कि हिंदू देवी-देवताओं का जो अपमान करें उसे वोट क्यों दें। कल्लू अपने पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पोस्टर भी लिए हुए था।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने एक ही परिवार के सात लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस व दबंगों से परेशान होकर उठाया कदम
अपनी मांग मनवाने के लिए राजनीत में धर्म का कॉम्बो बनाने वाले कल्लू की पैंतरेबाजी समझ पुलिस का माथा भी चकरा गया। पुलिस भी माइक के जरिए कल्लू से संवाद कर उसकी सभी मांगे मानने का तरह-तरह से आश्वासन देने लगी। करीब दो घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद युवक नीचे उतरा तो पुलिस उसे अपने साथ गौतमपल्ली कोतवाली ले गयी।
गोरखपुर में भी सीएम से मिलने की मांग कर ले चुका था जमीन
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि कल्लू पहले भी गोरखपुर में पेड़ पर चढ़कर ऐसा कर चुका है। जिसके बाद उसे आवास के लिए जिला प्रशासन ने मुजफ्फरनगर में जमीन उपलब्ध कराई गयी थी। पूछताछ करने पर पता चला है कि इस बार वह जमीन पर सरकारी पैसे से मकान बनवाना चाहता है।
यह भी पढ़ें- पड़ोसन के मोबाइल से मुख्यमंत्री आवास व SP ऑफिस कॉल कर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, सामने आई ये बात
इंस्पेक्टर के अनुसार कल्लू ने मुजफ्फरनगर में अपनी तहसील या जिलाधिकारी के पास इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। युवक के पास से पुलिस को कुछ नेताओं के पोस्टर मिलें हैं। फिलहाल कल्लू के परिजनों व मुजफ्फरनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। उनके आने तक आगे की कार्रवाई गौतमपल्ली पुलिस अपने स्तर से कर रही है।