मुख्‍यमंत्री आवास पहुंची युवती ने खुद को बताया CM योगी की प्रेमिका, स्‍टांप पेपर पर लिखकर लाई थी लव लेटर, मचा हड़कंप

योगी की प्रेमिका
सीएम से मिलने उनके आवास के बाहर पहुंची हेमा श्रीवास्तव।

आरयू ब्‍यरो, 

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर गुरुवार को पहुंची एक युवती की हरकतों ने लोगों को हलकान कर दिया। कानपुर नगर के नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली हेमा श्रीवास्तव ने आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास केे बाहर पहुंच खुद को सीएम योगी की प्रेमिका होने का दावा करतेे हुए उनसे मिलने की जिद शुरू कर दी।

हेमा अपने साथ सौ रुपए के स्‍टांप पेपर पर सीएम योगी के लिए लिखा हुआ लव लेटर भी लाई थी। हालांकि काफी देर के इंतजार के बाद भी आज सीएम के जनता दरबार में मौजूद नहीं होने के चलते हेमा श्रीवास्‍तव की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। जिसके बाद हेमा वापस लौट गयी।

वहीं युवती की हरकतों को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे थे कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जबकि कुछ लोग इसे एक सन्‍यासी की छवि खराब करने के लिए विरोधियों का षडयंत्र भी करार दे रहे थे। हालांकि मामले की वास्‍तविकता क्‍या है ये पुलिस की जांच के बाद ही पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ें- सीएम से मिलकर बोलीं विवेक तिवारी की पत्‍नी भरोसा हुआ मजबूत

दूसरी ओर आज मीडिया से बातचीत में हेमा ने दावा किया वो सीएम योगी की प्रेमिका है और एक साल से योगी आदित्यनाथ उससे सुबह से रात तक ऑनलाइन बात करते हैं। उसकी शादी होने के साथ ही तलाक भी हो चुका है, घर पर बूढी़ मां है जो उसकी दूसरी शादी कराना चाहती है, लेकिन वो योगी जी को भूलकर दूसरी शादी नहीं करना चाहती है। वो अपनी जिंदगी से काफी परेशान हो गयी है और अब अगर योगी जी नहीं मिले तो वो अपनी जान भी दे सकती है।

यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्‍नी की रक्‍तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्‍या-आत्‍महत्‍या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस

योगी की प्रेमिका

अपने साथ लाए स्‍टांप पेपर पर लिखे प्रेम पत्र में हेमा ने अपना नाम व पते के साथ ही लिखा था कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी आप एक सन्‍यासी और गोरखानाथ मंदिर के महंत हैं। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री होने के कारण आपको यह अधिकार है कि आपके विषय में असत्‍य वक्‍तव्‍य लिखने या कहने वाले को कठोर सजा दी जाए। आपके व्‍यक्तिगत जीवन पर कुछ भी असत्‍य कहने पर क्‍या कार्यवाही हो सकती है, इससे मैं बहुत अच्‍छी तरह से परीचित हूं। मुख्‍यमंत्री जी आप एक साल से सुबह से रात तक मेरे साथ ऑनलाइन रहते हैं, अब आपको वास्‍तविक जीवन में भी मेरे साथ रहना होगा।

यह भी पढ़ें- UPPSC परीक्षा धांधली पर बोले योगी, युवाओं के भविष्‍य के साथ खेलने वालों को भेजा जाएगा जेल, पिछली अखिलेश सरकार पर भी साधा निशाना

इंस्‍पेक्‍टर गौतमपल्‍ली ने बताया कि सुबह हेमा सीएम आवास पहुंची थी, लेकिन आज मुख्‍यमंत्री जी के दरबार में नहीं होने की वजह से वो वापस लौट गयी। हरकतों से लग रहा था कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिलहाल युवती के बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मायावती के अलग होने पर बोले अखिलेश, साइंस का स्टूडेंट रहा हूं, कई बार सफलता नहीं मिलती, लेकिन कमी लग जाती है पता