सीएम से मिलकर बोलीं विवेक तिवारी की पत्‍नी भरोसा हुआ मजबूत

कल्पना तिवारी
योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपना पक्ष रखती कल्पना तिवारी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पुलिस की गोली से जान गंवाने वाले एप्पल के एरिया सेल्‍स मैनेजर विवेक तिवारी की पत्‍नी कल्पना तिवारी ने सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान योगी ने उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्‍वासन दिया।

यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी की हत्‍या पर बोले योगी, घटना है एनकाउंटर नहीं, आवश्‍यकता पड़ी तो कराएंगे CBI जांच, पत्‍नी ने की ये मांगें

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कल्पना तिवारी और उनके भाई विष्णु शुक्ला को लेकर सोमवार की सुबह कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे। जहां करीब आधे घंटे तक मुख्‍यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान कल्‍पना ने योगी के समक्ष अपना पक्ष रखा।

यह भी पढ़ें- परिजनों को सांत्वना देकर बोले राजबब्‍बर, योगी सरकार की एनकाउंटरवादी आवधारणा का नतीजा है विवेक तिवारी की हत्‍या, सीएम दें इस्‍तीफा

वहीं सीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कल्पना ने कहा कि जो भी मैं कहना चाहती थी, मुख्यमंत्री ने उन बातों को गंभीरता से सुना और सभी मांगों को पूरा करने का आश्‍वासन भी दिया। मैंने पहले भी कहा था कि मुझे मेरी राज्य सरकार पर पूरा विश्‍वास है और आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वह विश्‍वास और मजबूत हो गया। अब लगता है कि मेरे पति जो जिम्‍मेदारियां मुझपर छोड़कर गए हैं, उन्‍हें सही ढंग से पूरा कर पाऊंगी।

यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी की पत्‍नी को नगर निगम में मिलेगी नौकरी, परिवार को 25 लाख का मुआवजा

इसके अलावा कल्पना तिवारी से मुलाकात के बाद योगी ने प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह से विवेक हत्याकांड में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट तलब की है।

यह भी पढ़ें- कार नहीं रोकने पर गोमतीनगर में युवती के साथ जा रहे Apple के मैनेजर को पुलिस ने मार दी गोली, मौत, दो सिपाही बर्खास्‍त