आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है। बैठक में यूपी, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर का बनाया हुआ गमछे का मास्क लगा रखा था। बैठक में मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ”मैं चौबिसों घंटों सातों दिन उपलब्ध हूं। मुख्यमंत्री कभी भी बात कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं। सभी को कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना है।” वहीं बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रजेंटेशन दिया है।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री व सोनिया गांधी समेत विपक्षी दलों के नेताओं से की बात
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का सुझाव दिया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन अहम बातें रखते हुए कहा कि लॉकडाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा। अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए। ना रेल, ना सड़क ना एयर।
यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बाथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्टा पर शेयर की हॉट तस्वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…
जबकि पीएम मोदी की इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उद्योग और कृषि क्षेत्रों के लिए विशेष रियायतों के अलावा कम से कम एक पखवाड़े (15 दिन) तक देश भर में लॉकडाउन की सिफारिश की है, साथ ही उन्होंने रैपिड टेस्टिंग किट की भी मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों से सलाह के बाद लॉकडाउन को लेकर बढ़ाने या हटाने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- #COVID19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर साढ़े सात हजार के पार, अब तक 242 की मौत
वहीं पीएम के अलावा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा आदि मास्क पहने नजर आए।